अल्फाज़ हिंदी भाषा के प्रेमियों के लिए एक वरदान हैं। यहाँ आपको समस्त लेख हिंदी भाषा में मिलेंगे। यहाँ आपको रोज़ मर्रा के चीजों को अलग तरीके से देख कर उसे नई चीजे सीखने को मिलेगा। अपने अपने छेत्र के प्रसिद्ध लोगो के विचार भी आपको जानने को मिलेंगे।

लूडो


कहने को तो ये वक़्त काटने के लिए खेला जाने वाला महज़ एक खेल है, 




मगर गौर करे तो इसके अलग - अलग खिलाड़ियों के खेलने के तरीको से हमे समाज के लोगों के जीवन जीने की शैली, विकट परिस्थिति से बाहर निकलने के तरीको, समस्या के घड़ी में उससे निपटने के लिए प्रयोग किये जाने वाले विभिन्न तरीको के बारे में भी पता चलता है

 
विभिन्न प्रकार के खिलाड़ियों की सोच -

कुछ खिलाड़ी ऐसे होते है जो डाइस के किसी भी अंक के आने पे दुखी ही रहते है, चाहे उनका छे ही क्यों न आजाये
ऐसे खिलाड़ी बहुत ही साधारण तरीके से खेल खेलते है, वे चाहते है की सबकी गोटी काट दे मगर अपनी एक भी गोटी न कटे ऐसे खिलाड़ी एक आद बार खेल जीत जाते है पर अधिकतर इन्हें हार का ही सामना करना पड़ता है  ऐसे खिलाड़ी खेल जीत के भी उतना आनंद नहीं पा पाते जितना गोटी काट के हारा हुआ खिलाड़ी पता है 
ऐसे खिलाड़ी जीवन में भी कुछ ख़ास ख़ुश नहीं रह पाते है, छोटी सी जीत इन्हें बहुत ज्यादा ख़ुशी कर देती है और हार बहुत ज्यादा दुखी 
इनके बारे में ऐसा कहा जा सकता है की ये अपनी मंज़िल तक अगर पहुच भी जाए तो सफ़र का आनंद नहीं ले पाते है



कुछ खिलाड़ी बहुत ही साहसी होते है वे एक गोटी को काटने के पीछे अपनी दो तीन गोटिया लगा देते है, ऐसा करने में कई बार उनकी एक आद गोटी कट भी जाती है, मगर वो गोटी भी बचती नहीं है जिसके पीछे लगने के कारण उनकी एक गोटी कटी है, किस्मत भी ऐसे खिलाडियों का खूब साथ देती है अधिकतर समय इनका वो अंक आजाता है जिसकी इनको आवश्यकता रहती है ये खेल जीत जाए ये तो ज़रूरी नहीं है, मगर खेल का सबसे ज्यादा मज़ा ऐसे ही खिलाड़ी लेते है
आम जीवन में भी हम ऐसे प्रवित्ति के लोगो से आये दिन टकराते रहते है जो अलग - अलग प्रकार के कामो में लगे रहते है, दुसरो से आगे जाने के लिए अलग अलग प्रयास करते है, कई बार उनका प्रयास विफल भी हो जाता है मगर ऐसे लोग हमेशा ख़ुश रहते है अपनी मंज़िल के रास्ते का पूरा मज़ा लेना इन्हें आता है 



कई बार ऐसा होता है की खेल में दो खिलाड़ी आपस में भीड़ जाते है, वो एक दुसरे की गोटियो को काटने के पीछे इस कदर पड़े रहते है की कई बार किसी और खिलाड़ी की कटती हुई गोटी भी छोड़ देते है इस प्रकार के खिलाड़ियों में तीसरा खिलाड़ी उसको मिले मौके का पूरा फायेदा उठता है और बाकि दोनों खिलाड़ियों की गोटी को काटते हुए खेल में जीत जाता है
कुछ ऐसा ही हाल होता है आम जीवन में भी, कई बार परिवार के सदस्यों की बेवजह की लड़ाई का फायेगा कोई बाहरी ही ले जाता है और परिवार के सदस्यों को इसका पता तब चलता है जब वो बाज़ी हार चुके होते है और उस समय उसके पास खुद को कोसने और झुझ्लाने के सिवा और कुछ भी नही बचता 



अब आते है वो जो जब खेल नही रहें हो तो दुसरे खिलाड़ियों को खूब ज्ञान देते है मगर जब वो खेलने आजाते है तो जिस प्रकार का ज्ञान वो दे रहें थे उस प्रकार की चाल एक बार भी नही चलते है इनकी बताई हुई चाल जो खिलाड़ी चल देता है वो कभी भी जीत नही पाता है 
कई बार ऐसा होता है की हमारी समस्या को जानके अलग अलग लोग अपनी अलग अलग राये देते है जो कही गलती से आप उनकी बार मान लिए तो आपका विफल होना तय है, इसीलिए जीवन में कोशिश करे की आपकी समस्या, कमजोरी किसी को भी पता न चले क्युकी आपकी कमजोरी लोगो के लिए आपको गिराने के अवसर का काम करती है 



अनत में बस इतना ही की हर एक चीज में सीखने के लिए कुछ है बस आवश्यक्ता है एक ऐसे दीमाग की जो किसी भी चीज से कुछ न कुछ सीखने की इक्षा रखता है 


धन्यवाद 

No comments

Powered by Blogger.